Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

शनिवार से दौड़ेगी देश की पहली डबलडेकर रेल

double decker rail will run from hawara to dhanbad

30 सितम्बर 2011

कोलकाता। डबल डेकर बसों की तरह अब डबल डेकर ट्रेन भी चलने के लिए तैयार है। देश में इस तरह की पहली रेल हावड़ा स्टेशन से धनबाद तक के लिए दौड़ेगी। शनिवार को रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी हावड़ा से धनबाद को जाने वाली पहली सुपरफास्ट डबल डेकर रेलगाड़ी को हावड़ा स्टेशन से हरी झंडी दिखायेंगे।

पूर्व रेलवे के एक बयान के अनुसार 12383 अप/12384 डाउन पूर्ण वातानुकूलित हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी।

इस रेलगाड़ी में कुल नौ डिब्बे होंगे जिनमें से सात डिब्बे वातानुकूलित दोमंजिली चेयर कार के रूप में होंगे। प्रत्येक डिब्बे में 128 सीटें होंगी और दो जेनरेटर कार होंगी।

इस रेलगाड़ी को अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति प्राप्त है। यह हावड़ा से बर्दवान होते हुए कॉर्ड लाइन से गुजरेगी।

इस रेलगाड़ी के लिए बुकिंग सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।

यह रेलगाड़ी धनबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह पांच रवाना होगी और 9.15 बजे सुबह हावड़ा पहुंचेगी।

More from: samanya
25482

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020