Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारत ने बढ़ती तेल कीमतों पर सचेत किया

India warned over rising oil prices

17 अप्रैल 2011

वाशिंगटन। भारत ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कई दशक के सबसे बुरे आर्थिक संकट से उबर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी और जिंस बाजार में सटोरिया गतिविधियों के कारण खतरे मे पड़ सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक के साथ एक बैठक के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कहा, "जिंस वायदा बाजार में सटोरिया गतिविधियां भी कीमतों में उतार-चढ़ाव का कारण हैं।"

सुब्बाराव ने कहा कि स्पेशल ड्राइंग राइट्स (एसडीआर) अंतर्राष्ट्रीय भुगतान तंत्र में आरक्षित मुद्रा नहीं बन सकते क्योंकि यह इस भूमिका को निभाने के लिए जरूरी शर्ते पूरी नहीं करते।

इससे पहले जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था के सम्बंध में उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया को परिणाम तक पहुंचाने के लिए जी-20 के सामूहिक प्रयास महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा, "प्रभावी परिणामों के जरिए इस बात का संकेत देना जरूरी है कि जी-20 न सिर्फ मजबूत और संतुलित विकास के लिए गंभीर है बल्कि यह एक प्रभावी और प्रासंगिक संगठन है।"

More from: samanya
20052

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020