Jyotish RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग मैच भविष्यवाणी

क्रिकेट प्रेमियों को वीवो आईपीएल 2019 का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह आईपीएल का 12वां संस्करण होगा जिसमें 8 टीमें भाग लेंगी। 23 मार्च से वीवो आईपीएल की विधिवत शुरुआत हो जाएगी जबकि समापन 12 मई को होगा। किस जगह पर आईपीएल होगा, अभी इसका चयन नहीं किया जा सका है क्योंकि इसकी टाइमिंग के दौरान ही भारत में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इस खबर से क्रिकेट प्रेमियों में थोड़ी सी निराशा हो सकती है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस साल आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में हो सकता है।

आईपीएल 2019 की टीमें

टीम

कप्तान

खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग

एम एस धोनी

सुरेश रैना, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई,एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिरफॉफ डुप्लेसी, सैम बिलिंग्स, मिचेल सेंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, लुंगी नगिडी

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा

हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, मयंक यादव, मयंक मार्कंडेय, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, राहुल चहर, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जैसवाल, रसिख दार, युवराज सिंह, क्विंटन डि कॉक, किरोन पोलार्ड, एडम मिलने, बेन कटिंग, जेसन बेहरनडॉर्फ,एविन लुईस, लसिथ मलिंगा

राजस्थान रॉयल्स

स्टीव स्मिथ

संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, अर्यमान बिड़ला, एस मिथुन, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमन बिड़ला, प्रशांस चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, शशांक सिंह, शुभम रांजणे, मनन वोहरा, रियान प्रयाग, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, ईश सोढ़ी, जोफ्रा आर्चर, ओशेन थॉमस, लिआम लिविंगस्टोन, एस्टन टर्नर

किंग्स इलेवन पंजाब

आर अश्विन

मनदीप सिंह, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, करुण नायर, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत ब्रार, मुरुहन अश्विन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एंड्रयू टाई, मोजेस ऑनरीकेज, निकोलस पूरन, सैम करन, हार्डस विल्युन

रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर

विराट कोहली

युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खजरौलिया, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिकल, शिवम दुबे, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, प्रयास रे वर्मन, अक्षदीप नाथ, एबी डिविलियर्स, नाथन कुल्टर नाइल, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, कोलिन डि ग्रैंड होम, टिम साउदी, शिमरॉन हेटमायर, हेनरिक क्लासन

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर

भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, बासिल थंपी, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, श्रीवत्स गोस्वामी, यूसुफ पठान, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, ऋद्धिमान साहा, बिली स्टेनलेक, राशिद खान, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन, जॉनी बेयरस्टो, मार्टिन गप्टिल

दिल्ली कैपिटल

श्रेयस अय्यर

शिखर धवन, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, पृथ्वी शॉ, हनुमा वीहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, जलज सक्सेना, बंडारु अय्यप्पा, कोलिन मुनरा, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मॉरिस, कॉलिंग इंग्रम, शरफेन रदरफोर्ड, कीमो पाउल

कोलकाता नाइट राइडर्स

दिनेश कार्तिक

रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, निखिल नाइक, पृथ्वी राज यार्रा, श्रीकांत मुंढे, क्रिस लिन, सुनील नरेन, आंद्र रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, लॉकी फर्ग्युसन, एनरिच नॉर्च, हैरी गर्नी, जो डेनली

IPL 2019 मैच शेड्यूल

उद्घाटन

समापन

दिनांक : 23 मार्च, 2019

समय : अघोषित

स्थान : शीघ्र घोषित होगा

दिनांक : 12 मई, 2019

समय : अघोषित

स्थान : शीघ्र घोषित होगा

इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास

साल

विजेता

उप विजेता

विजेता टीम के कप्तान

2008

राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपर किंग्स

शेन वॉर्न

2009

डेक्कन चार्जर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैग्लोर

एडम गिलक्रिस्ट

2010

चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियंस

महेन्द्र सिंह धोनी

2011

चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बैग्लोर

महेन्द्र सिंह धोनी

2012

कोलकाता नाइट राइडर्स

चेन्नई सुपर किंग्स

गौतम गंभीर

2013

मुंबई इंडियसं

चेन्नई सुपर किंग्स

रिकी पोंटिंग

2014

कोलकाता नाइट राइडर्स

किंग्स इलेवन पंजाब

गौतम गंभीर

2015

मुंबई इंडियसं

चेन्नई सुपर किंग्स

रोहित शर्मा

2016

सनराईजर्स हैदराबाद

रॉयल चैलेंजर्स बैग्लोर

डेविड वॉर्नर

2017

मुंबई इंडियसं

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स

रोहित शर्मा

2018

चेन्नई सुपर किंग्स

सनराईजर्स हैदराबाद

महेन्द्र सिंह धोनी

देशी विदेशी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन

एक और नई चीज इस आईपीएल में देखने को मिली, वह यह थी कि भारत के 09 ऐसे राज्यों के खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जो सोच से भी परे है। बिहार, उत्तराखंड, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, पुडुचेरी से भी कई खिलाड़ियों ने अपना नामांकन निलामी के लिए कराया था।

वहीं ओवरसीज़ खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के 59, ऑस्ट्रेलिया के 35, श्रीलंका के 28, अफगानिस्तान के 27, न्यूजीलैंड के 17, इंग्लैंड के 14, बांग्लादेश के 10, जिम्बाब्वे के 05 और अमेरिका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के एक एक खिलाड़ियों ने निलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।

जयपुर में लगी खिलाड़ियों की बोली

आईपीएल के इस सीजन के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। आईपीएल 2019 के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलाकर 1003 खिलाड़ियों के नाम रजिस्टर्ड किए गए थे। इनमें से 232 खिलाड़ी विदेशी थे। इस निलामी की एक खास बात यह भी रही कि 802 खिलाड़ी ऐसे थे जो कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं। इनमें से भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 746 थी।

जयपुर में हुई खिलाड़ियों की निलामी में 119 कैप्ड, 229 अनकैप्ड और 02 एशोसिएट खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। इस निलामी में सबसे महंगी बोली जयदेव उनादकत और वरुण चक्रवर्ती की लगी। जयदेव को 8.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा जबकि वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। जयदेव पिछली बार भी राजस्थान खेमे में थे। सबसे कम दाम यानी मात्र 50 लाख के बेस प्राइस में गुरकीरत सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने खरीदा। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहें जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका।

वहीं सैम करन सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी साबित हुए। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.20 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।

कौन से खिलाड़ी को किसने और कितने में खरीदा

  • निलामी में पहली बिक्री हनुमा विहारी की हुई जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 02 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • शिमरॉन हेटमायर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • कार्लोस ब्रेथवेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 05 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • मोजिज हेनरीकेस को एक करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।

  • 05 करोड़ रुपये में अक्षय पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।

  • जॉनी बेयरस्टो को 2.20 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

  • वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.20 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।

  • ऋद्धिमाना साहा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

  • इशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • लसिथ मलिंगा को मुंबई इंडियंस टीम ने 02 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • मोहम्मद शमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • वरुण ऑरोन को 2.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेमे में शामिल किया।

  • मोहित शर्मा 05 करोड़ रुपये में चेन्नई ने खरीदा।

  • देवदत्त पड्डीकल 20 लाख रुपये में बैंगलोर की टीम में शामिल।

  • किंग्स इलेवन पंजाब ने 25 लाख रुपये में सरफराज खान को अपने साथ किया।

  • बैंगलोर की टीम में शिवम दूबे 05 करोड़ रुपये में शामिल हुए।

  • पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।

  • अंकुश बैंस को 20 लाख के बेस प्राइस पर दिल्ली ने खरीदा।

  • नाथू सिंह भी 20 लाख के बेस प्राइस पर दिल्ली टीम में शामिल।

  • हेनरिक क्लासन 50 लाख रुपये में बैंगलोर में शामिल।

  • बरिंदर सरन को 3.40 करोड़ रुपये में मुंबई ने अपने नाम किया।

  • लोकी फर्ग्यूसन को कोलकाता ने 1.60 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया।

  • शेफरन रदरफोर्ड को दिल्ली ने 02 करोड़ में खरीदा।

  • टारनिच नीत्जे 20 लाख में कोलकाता टीम में शामिल।

  • ओशाने थॉमस को 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान ने अपने नाम किया।

  • हार्दस विजोइन 75 लाख में पंजाब खेमे में शामिल हुए।

  • हिम्मत सिंह को बैंगलोर ने 65 लाख में खरीदा।

  • कोलकाता ने निखिल नायक को 20 लाख में खरीदा।

  • अर्शदीप सिंह को पंजाब ने 20 लाख रुपये में अपने नाम किया।

  • हैरी गर्नी को कोलकाता ने 75 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

  • पंकज जायसवाल को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा।

  • मिलिंद कुमार 20 लाख में बैंगलोर के साथ गए।

  • दर्शन नालकंडे 30 लाख रुपये में पंजाब टीम में शामिल।

  • शशांक सिंह को राजस्थान ने 30 लाख रुपये में खरीदा।

  • प्रभसिमरन सिंह को पंजाब ने 4.80 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया।

  • रसिक दार 20 लाख के बेस प्राइस पर मुंबई के साथ चले गए।

  • पृथ्वीराज को कोलकाता ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

  • लियॉम लिविंगस्टोन 50 लाख रुपये में राजस्थान की टीम में शामिल हुए।

  • कीमो पॉल 50 लाख रुपये में दिल्ली टीम का हिस्सा बनें।

  • प्रयास रॉय बर्मन 1.5 करोड़ रुपये में बैंगलोर खेमे में शामिल हो गए।

  • अग्निवेश अयाची और हरप्रीत बरार को 20-20 लाख रुपये में पंजाब ने खरीदा।

  • मार्टिन गुप्टिल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 01 करोड़ रुपये में खरीदा।

  • युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने 01 करोड़ रुपये में खरीदा।

भारत के लिए गर्व का विषय

आईपीएल आज की तारीख में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग बन चुका है। समस्त भारतीयों के लिए यह गौरव की बात है कि दुनिया भर के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी अपनी निलामी के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इसके साथ ही आईपीएल वह मंच है जहां से नवोदित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। आईपीएल जैसे मंच ने हर सीजन में क्रिकेट प्रेमियों को एक नए स्टार से रुबरु कराया है। आईपीएल ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट का नया जुनून पैदा कर दिया है। आईपीएल का नाम आते ही क्रिकेट प्रशंसकों में उमंग और उत्साह हिलोरे मारने लगता है।

IPL 2019: Indian Premier League Predictions

The 25 membered squads for IPL will soon get unravelled. The 12th edition of IPL is awaited and so is the announcement of its players. Sponsored by VIVO, this T-20 cricket championship is known for glamour, fun and thrill it offers to the viewers. No doubt, the fan following is quite high for cricket itself, but the charm of IPL can’t be neglected. The establishment of Indian Premier League is unique in itself. After BCCI did not approve of ICL, a new entity of International cricket came into existence in April 2008. A franchise-based league, IPL is the masterpiece created by Mr Lalit Modi. The revenue model and the plan is unparalleled to any other. The motivation, however, was taken from Premier League of England and NBA (USA).

IPL 2019: A Quick Update

This year, IPL will commence on March 23. The dates are set, the players are ready. Everyone is waiting for their turn on the field. The venue is not declared yet. Things are a bit tipsy turvy owing to the ICC world cup 2019 as well as Indian General Elections 2019. The year 2019 is eventful, as, on one hand, the world championship for ODI will spread the cricket fever, IPL will not remain far behind. Adding to the thrill, everyone is waiting to know if PM Narendra Modi will continue with the designation for another 5 years or a fresh face will be seen? Questions are many, talking particularly of Cricket, there is a possibility of IPL matches taking place outside India.

List of IPL Winners

Team Captain Coach Owner Winner in
Chennai Super Kings Mahendra Singh Dhoni Stephen Fleming India Cements Limited (N. Srinivasan) 2010, 2011, 2018
Mumbai Indians Rohit Sharma Mahela Jayawardene Reliance Industries 2013, 2015, 2017
Rajasthan Royals Steve Smith Shane Warne Manoj Badale 2008
Kolkata Knight Riders Dinesh Karthik Jacques Kallis Shahrukh Khan (Red Chillies Entertainment) – 55% shareholder, Jay Mehta and Juhi Chawla (Mehta Group) – 45% shareholder 2012, 2014
Kings XI Punjab Ravichandran Ashwin Brad Hodge Ness Wadia, Preity Zinta, Mohit Burman, Karan Paul
Royal Challengers Bangalore Virat Kohli Daniel Vettori Diageo through United Spirits Limited
Sunrisers Hyderabad David Warner Tom Moody Kalanidhi Maran, (Chairman & MD – Sun Network) 2016
Delhi Daredevils Gautam Gambhir Ricky Ponting GMR Sports Pvt Ltd

Note: The details mentioned in the above table are subject to change as per the instructions of BCCI.

What’s new in IPL 2019?

There are 8 teams, 65 matches, and a squad of 25 members in IPL 2019. The duration of auctions has been reduced to a mere of one day and shall be completed by the end of 2018. The list of players the owners wish to retain has already been submitted and transfers also have been declared. Because of ICC championship and IPl falling in a line, the dates of matches played by Indian Cricket team were also shuffled.

Player From To
Quinton de Kock Royal Challengers Bangalore Mumbai Indians
Mandeep Singh Royal Challengers Bangalore Kings XI Punjab
Marcus Stoinis Kings XI Punjab Royal Challengers Bangalore
Shikhar Dhawan Sunrisers Hyderabad Delhi Daredevils
Vijay Shankar Delhi Daredevils Sunrisers Hyderabad
Shahbaz Nadeem
Abhishek Sharma

Read Horoscope 2019 Predictions IPL 2019 Schedule

Opening Ceremony Closing Ceremony
Date: March 23, 2019 Time: Not declared yet Venue: To be announced soon Date: 12 May 2019 Time: Not declared yet Venue: To be announced soon

We have made every attempt to bring to you the most candid information at the earliest. Since IPL is regulated by BCCI, the end decisions are declarations are subject to change. AstroCAMP, however, always offers you updated and recent information you can rely upon.

More from: Jyotish
36881

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020