Social Media RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रेड बस की ऑनलाइन सीट बुकिंग पहुंची 40 लाख के पार

online bus ticket booking service of red bus crosses 4 million seats mark

8 मई 2011

दिल्‍ली। रेड बस की ऑनलाइन टिकिट बुकिंग सर्विस ने मई 2011 तक 40 लाख सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। यह घोषणा एक प्रेस-विज्ञप्ति के माध्‍यम से की गई। रेड बस पिलानी सॉफ्ट लैब्‍स प्रा. लि. के अधिकार क्षेत्र में आती है। रेड बस के नेटवर्क में 700 बस ऑपरेटर्स तथा 10 हजार बस सूचीबद्ध हैं, जोकि 15 राज्‍यों में कार्यरत है और प्रतिदिन 5 हजार टिकिट के आसपास बेचती है।
 
रेड बस कुछ बड़े और प्रमुख शहरों में टिकटों के लिए एक सेवा 'कैश ऑन डिलीवरी' भी प्रदान करती है। रेड बस 'पेपर लैस टिकिटिंग' यानि बिना कागज के टिकिट सेवा भी प्रदान करती है, जिसे एम. टिकिट कहते हैं। इस सेवा के अन्‍तर्गत उपभोक्‍ता रेड बस का टिकिट बुक कर सकते हैं, जिसके फलस्‍वरूप उन्‍हें उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए एम. टिकिट के साथ ही अन्‍य सूचनाएं भी प्रदान की जाती हैं, जैसे रेड बस की विशेषताएं, पिक्‍चर्स और वीडियोज आदि। 

रेड बस के सीईओ और सह-संस्‍थापक फनीन्‍द्र सामा कहते है कि हमें यह घोषणा करते हुए अत्‍यंत प्रसन्‍नता हो रही है कि रेड बस ने 40 लाख सीटों का आंगड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि इस सत्‍य का प्रमाण प्रस्‍तुत करती है कि उपभोक्‍ता ने हमारी अद्वितीय और कष्‍ट-रहित सेवा को महत्‍व दिया है। हम अपने उपभोक्‍ताओं को निरन्‍तर प्रगतीशील और सुविधा-जनक सेवा प्रदान करने के लिए लगातार कठिन परिश्रम और संघर्ष करते रहेंगे।

रेड बस ने वर्ष 2010-2011 में 116.8 करोड़ से ज्‍यादा का सकल आय का पायदान पार किया। कम्‍पनी ने अभी-अभी दिल्‍ली एअर-पोर्ट से बसों की रिजर्वेशन सेवा का आरम्‍भ किया है और शीघ्र ही इसमें अन्‍य शहरों को जोड़ने की योजना है।

More from: SocialMedia
21447

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020