Social Media RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

Twitter पर पोर्न स्टार

porn stars on twitter
पीयूष पांडे
 
सोशल मीडिया के तमाम मंचों ने मशहूर हस्तियों को जनता से सीधे संवाद का अवसर मुहैया करा दिया है। हॉलीवुड के नामचीन कलाकारों से लेकर बॉलीवुड की तमाम जानी-मानी हस्तियां अब सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से जुड़ी है। नतीजा इन हस्तियों के लाखों में प्रशंसक हैं। महत्वपूर्ण बात यह कि सेलेब्रिटी और जनता के बीच पुल बने सोशल मीडिया के मंचों की अहमियत को अब पोर्न स्टार भी समझ रहे हैं। अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री के लगभग 90 फीसदी सितारे इन दिनों ट्विटर पर आ गए हैं। वे 140 अक्षरों की ताकत का इस्तेमाल अपने फैन संख्या को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं तो खुद को ब्रांड के तौर पर स्थापित करने में भी। इसका फायदा यह कि उन्हें मुख्यधारा के सिनेमा में शामिल होने का मौका मिल रहा है।

अमेरिकी पोर्न स्टार जेम्स डीन 1200 से ज्यादा पोर्न फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब लिंडसे लोहान के साथ ‘द केन्योंस’ में काम कर रहे हैं। टैक्सी ड्राइवर और रैंगिंग बुल जैसी फिल्मों के लेखक पॉल श्रेडर इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में डीन ने इस बात का सारा श्रेय ट्विटर को दिया। उन्होंने कहा, मुख्यधारा की बहुत सी बातें ट्विटर से जुड़ी हैं। लोग अब मुझे देखते हैं तो कहते हैं-वह पोर्न स्टार नहीं है। वह एक अच्छा आदमी है। 33 साल की डाना डेआर्मंड ट्विटर का इस्तेमाल अपने प्रशंसकों से सीधे संवाद के लिए करती हैं क्योंकि उनका मानना है कि पोर्न इंडस्ट्री में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है और यहां आपको अपना एक ब्रांड बनाने की आवश्यकता है। अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री की केडन क्रोस भी ट्विटर भी खासी सक्रिय हैं और यहां उनका अलग रुप दिखायी देता है। वह ट्विटर पर अपनी उन रुचियों का ज़िक्र करती हैं, जिनका पोर्न इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है। मसलन-उनकी पसंदीदा किताबें या घुड़सवारी वगैरह। क्रोस का कहना है कि ट्विटर ने उनकी छवि बदल दी है,क्योंकि पोर्न इंडस्ट्री के लोगों को इससे कोई मतलब नहीं कि मैं फिल्मों के अलावा क्या करती हूं लेकिन आम लोगों को यह जानकर आश्चर्य होता है कि मेरी रुचियां किस तरह की हैं।

दिलचस्प है कि अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री के सितारे अपनी छवि को बदलने और मुख्यधारा के सिनेमा में दाखिल होने की कवायद के तहत ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि भारत में कई युवा मॉडल-अभिनेत्रियां लगभग पोर्न सामग्री अपने ट्विटर खाते पर परोस रही हैं। भारत में अमेरिका सरीखी पोर्न फिल्मों की इंडस्ट्री नहीं है, लेकिन भारतीय सिनेमा खुल रहा है। दूसरी तरफ, सोशल मीडिया ने बिना सेंसर के सीधे लोगों तक पहुंच की गुंजाइश बनाई है तो कई युवाओं को अपनी ‘पोर्न इमेज’ स्थापित करना ही भा रहा है। बदनाम होंगे तो क्या नाम नहीं होगा कि तर्ज पर पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां रोजाना सुर्खियां बटोर रही हैं। इनके बीच सनी लियोन जैसी अभिनेत्री भी है, जो अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा होते हुए भी अब भारतीय फिल्मों में जगह बनाने की कोशिश में है। सनी लियोन के ट्विटर पर करीब ढाई लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, और यहां वो लगातार फिल्मों की बात करती दिखायी देती है। हालांकि, मदद के लिए महेश भट्ट को सार्वजनिक मंच ट्विटर पर शुक्रिया कहना उन्हें भारी पड़ गया क्योंकि जिस्म-2 की निर्देशक पूजा भट्ट हैं। महेश भट्ट ने ट्विटर पर लिखा-जिस्म 2 की निर्देशक पूजा भट्ट हैं और हम सभी उनके निर्देशों का पालन करते हैं।

दरअसल, सनी लियोन ने जिस तरह महेश भट्ट की तारीफ की थी, उससे लोगों के बीच यही संदेश गया कि जिस्म-2 को सही मायने में महेश भट्ट ने ही निर्देशित किया है। वैसे, पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर जिस्म-2 का अनसेंसर्ड प्रोमो रिलीज कर भी सुर्खियां बटोरी। बहरहाल, मुद्दा यह कि सोशल मीडिया के मंचों से स्थापित होते पोर्न कलाकारों को हम किस तरह लें? भारतीय परिप्रेक्ष्य में यह सवाल ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि आने वाले दिनों में कई युवा कलाकार अश्लीलता के घोड़े पर सवार होकर लोकप्रियता का किला जीतने की कोशिश करते दिख सकते हैं। सोशल मीडिया खुला मंच है और गूगल-ट्विटर ट्रेंड पर बिंदास तस्वीरों के जरिए जगह बनाती युवा अभिनेत्रियों को यह आसान रास्ता लगने लगा है। साफ है बहुत कुछ दर्शकों पर निर्भर है, क्योंकि इन्हीं मंचों के जरिए उन्हें आलोचना का हक भी है।

More from: SocialMedia
31980

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020