दैनिक राशिफल (मकर राशि) / Makara Rashifal

मकर राशि के जातक अति महत्वकांक्षी होते हैं। सफलता पाने के लिए ये कठिन परिश्रम करने से नहीं चूकते। इनका व्यक्तित्व गंभीर होता है और अपनी ज़िम्मेदारियों को ये भलिभांति समझते हैं। मकर राशि वाले व्यक्ति ईश्वर के साथ-साथ अपने भाग्य पर भी भरोसा रखते हैं। अपने प्रत्येक कार्य को ये योजनाबद्ध तरीक़े से करते हैं।

जानते हैं मकर राशि वालों का आज का राशिफल

Friday, August 8, 2025

दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

अपनी राशि चुने:

ज्योतिष लेख