मकर राशि के जातक अति महत्वकांक्षी होते हैं। सफलता पाने के लिए ये कठिन परिश्रम करने से नहीं चूकते। इनका व्यक्तित्व गंभीर होता है और अपनी ज़िम्मेदारियों को ये भलिभांति समझते हैं। मकर राशि वाले व्यक्ति ईश्वर के साथ-साथ अपने भाग्य पर भी भरोसा रखते हैं। अपने प्रत्येक कार्य को ये योजनाबद्ध तरीक़े से करते हैं।
जानते हैं मकर राशि वालों का आज का राशिफल
Saturday, October 11, 2025
किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। शादीशुदा हैं तो आज आपके बच्चे की कोई शिकायत घर पर आ सकती है जिससे आप परेशान हो जाएंगे।