मकर राशि के जातक अति महत्वकांक्षी होते हैं। सफलता पाने के लिए ये कठिन परिश्रम करने से नहीं चूकते। इनका व्यक्तित्व गंभीर होता है और अपनी ज़िम्मेदारियों को ये भलिभांति समझते हैं। मकर राशि वाले व्यक्ति ईश्वर के साथ-साथ अपने भाग्य पर भी भरोसा रखते हैं। अपने प्रत्येक कार्य को ये योजनाबद्ध तरीक़े से करते हैं।
जानते हैं मकर राशि वालों का आज का राशिफल
Tuesday, December 30, 2025

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।