Jyotish RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

तुला राशि, भविष्‍यफल 2011

libra rashiphal horoscope 2011, libra predictions 2011

तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) 24 सितम्बर- 23 अक्तूबर

जनवरी- साल की शुरूआत तुला राशि वालों के लिये खुशी लेकर आ रही है. पिछले 6 साल से शनि की साढे साती चल रही है. अब वह उतार की ओर है. आपके सभी रुके हुये काम बनने लगेंगे. सहयोगियॊं को नजर अन्दाज न करें . आपक रुका हुआ प्रमोशन आ सकता है. अधिकारी वर्ग के लिये उपयुक्त समय है. इस वर्षा सामन्यता शुभ फलों की प्राप्ति होगी कारोबार की बृद्धि होगी. धार्मिक कार्यं मे रुचि होगी, वाहन सुख का भी प्रबल योग है. सेहत का ख्याल रखे.

फरवरी-  स्थान, मकान, भूमि सम्बन्धी समस्या का हल होगा . कोई जमीन जायदाद का सौदा हो सकता है. जो आपको कालान्तर मे बहुत लाभ अर्जित करायेगा. मानसिक चिन्ता अनावश्यक होगी. आर्थिक स्थिति अनुकूल होने से मन में प्रसन्न्ता होगी. दुश्मन अपने मुंह की खायेंगे. पिता का स्वास्थ्य ढीला हो सकता है अतः सतर्कता वरतें.

मार्च-.  ग्रह गोचर दशा का चलन कलन ठीक दृष्टिगोचर नही हो रहा है. माह के शुरू आत में कारोबार सम्बन्धी समस्या उग्र रूप धारण कर सकती है. मित्रों से अपेक्षित सहयोग नही मिल पायेगा. बनते कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी. धन का अपव्यय व व्यर्थ के विवाद से स्वयं को अलग रखना हितकर होगा. मानसिक चिन्ताओं की अधिकता होगी.

अप्रैल:  कार्यों को करने मे अनिर्णय की स्थित बनेगी, इस मास की ता 15 से लाभकारी समय है मन के कार्य बन जाने से हर्ष होगा, सन्तान पक्ष से चन्ता जारी रहेगी. पुत्र से विषेश परेशानी हो सकती है. धन के योग सामान्य हो जायेंगे. पडौसियों से बना कर रखें. समय आने पर आपकी सहायता करेंगे. बिरोधी पक्ष अनुकूल परिणाम दे सकता है।

मई- आरोप प्रत्यारोप का सामना करना पड सकता है. आय में बृद्धि होने से आर्थिक समस्या का समाधान हो जायेगा. मजदूर वर्ग के लिये ठीक समय है.अपना कुछ समय सत्संग में लगायें. परिवार में सुख शान्ति रहेगी. दाम्पत्य जीवन में रुकावट आ सकती है. गाय को हरा चारा खिलाने से समस्यओं में कमी आयेगी.

जून-: इस माह आपकी यात्रा सफल होगी, खोई हुई वस्तु मिलने से प्रसन्न्ता होगी, मुकदमावाजी से छुट्कारा मिल जायेगा . रुकी हुई रकम वापस मिल जायेगी. मासान्त में सोच समझ कर कदम बढाना. नये कार्य की योजना बनेगी जो सफल होगी. इच्छानुकूल स्थानान्तरण हो जायेगा.

जुलाई- सोच स्मझ कर कदम बढायें. समय अनुकूल नहीं है ग्रह गोचर दशा के अनुसार इस माह मे आपको कई परेशानियों का सामना करना पड सकता है. दौड धूप ज्यादा करनी पडेगी. व्यस्ततम जीवन व्यतीत करना पडेगा हर कार्य में सतर्कता बरतना जरूरी है. अन्यथा हानि उठानी पड सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करें/

अगस्त-

इस माह के ग्रह गोचर के अनुसार आपके बिगडे हुए कार्य बनने लगेंगे. किसी विवाद में उलझना हितकर नहीं है. अपने को विवादों से दूर ही रखें. आप अपनी ही कुशलता से औरों को प्रभावित कर पाने में सफल हो पाओगे. अपनी सेहत की तरफ ध्यान देने की सख्त जरूरत है . कोई लम्बी बीमारी का योग है. आहर विहार ठीक रखें समय गुजर जायेगा.

सितम्बर- इस मास आपका सम्बन्धियों से मन मुटाव सा रहेगा. स्वास्थ्य यदा कदा नरम गर्म रहेगा. भाग्य वादी कार्यों मे रुकावटे आने से परेशानी रहेगी. ता २२ के बाद शुभ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त होगा देवों के प्रति भक्ति भावना जाग्रत होगी, शत्रु पक्ष की कुचेष्टा आपको संघर्ष मय रखेगी विद्यार्थी वर्ग के लिये यह मास परेशानी का रहेगा.

अक्टूबर- नये कार्यों मे दिलचस्पी बढेगी. आपकी निराशा आशा में परिवर्तित होगी. किसान वर्ग को इच्छानुसार लाभ मिलने से मन प्रसन्न एवम उत्साहित रहेगा. ता १० के बाद विरोधी पक्ष हावी हो सकता है. लम्बी यात्रा करना हितकर नही हैं मित्र वर्ग आपके सहयोग का अभार मानेगे. खर्च ज्यादा रहने से आर्थिक समस्या हो स्कती है. सन्तान पक्ष से खुशी मिलेगी.

नवम्बर- इस माह मे आपका भाग्य हर काम में साथ देगा, व्यापारिक वर्ग की निराशा आशा मे परिवर्तित होगी . साहस से आगे बढते रहे भाग्य आपके साथ है. आर्थिक समस्या जो पिछले महीने के अन्त में शुरू हुई थी , नये आय के स्रोत खुलने से समाप्त हो जायेगी. महिलाओं एवम किसानों के लिये यह मास ठीक नही है.

दिसम्बर- यह मास आपके लिये अधिकांशतः शुभ फल लेकर ही आयेगा परिश्रम का फल प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र मे अपने सहयोगियॊं के साथ ताल मेल रहने से उन्नति का मार्ग दृढ होगा . यात्रा करते समय विशेष रूप से खाने पीने की वस्तुओं से परहेज रखें. इष्ट मित्रों के साथ आपसी मेल जोल रखें नवीन वाहन के क्रय के लिये यह मास शुभ रहेगा. माता पिता की ओर से विशेष कर उनके स्वास्थ्य के सम्बध मे चिन्ता रहेगी.

More from: Jyotish
17427

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020