श्री राम प्रश्न शलाका गोस्वामी तुलसीदास कृत श्री रामचरित मानस का ही एक अंश है। इसे श्रीरामशलाका या श्री राम शलाका आदि भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है। श्री राम शलाका का हर वर्ग रामचरित मानस के किसी दोहे से संबद्ध है, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर छुपा हुआ है।
प्रभु श्री राम का स्मरण कर आँखें मूंदकर किसी भी ख़ाने पर क्लिक करें। इसके पश्चात आपके प्रश्न का उत्तर चौपाई के साथ स्क्रीन पर नज़र आएगा। प्रश्न को पूरी श्रद्धा के साथ पूछें। कई मायनों में इसे प्रश्न ज्योतिष और टैरो कार्ड की तरह माना जाता है।