17 फरवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री ली मिशेल का कहना है कि बचपन में उन्हें किसी चीज से डर नहीं लगता था और कभी किसी बात से परेशान नहीं होती थीं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 27 वर्षीया मिशेल ने बताया कि जब वह आठ साल की थीं तो उन्होंने 'लेस मिजरेबल' के ऑडिशन में अपनी मां के सामने यह साबित भी किया था कि वह निर्भीक हैं।
मिशेल ने बताया, "जब मैं आठ साल की थी और मैंने 'लेस मिजरेबल' के लिए ऑडिशन दिया (जब मुझे लगा कि मैं गा सकती हूं)। मेरे दोस्त ऑडिशन दे रहे थे और मैं भी देना चाहती थी। मां को ऐसा लग रहा था कि मैं गा नहीं सकती।"
उन्होंने बताया, "ऑडिशन के बाद मैंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें मैं पसंद आई।' मैं खतरों से खेलने वाली बच्ची थी। मुझे किसी चीज से डर नहीं लगता था।"