10 अगस्त 2013
बांलीबुड में हर किसी को अपनी फिल्म और काम के रिस्पांस के बारे में जानने की उत्सुकता होती है लेकिन जब आमिर खान जैसे सुपर स्टार इस तरह की बेताबी दिखायें तो लोगों को जरूर अचरज होता है। पिछले 25 साल से हिंदी सिनेमा को सेवा कर रहे आमिर खान पहली बार धूम 3 में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर आमिर खान अति उत्साहित हैं।
उन्होंने खुद बीबीसी से कहा कि वह अपनी फिल्म 'धूम-3' का फाइनल कट देखने के बाद बेहद उत्साहित हैं, उन्हें क्रिसमस तक का इंतजार नहीं हो रहा है, वह चाहते हैं कि फिल्म जल्द से जल्द लोगों के सामने आ जाये। इसलिए उन्होंने जल्द से जल्द इस फिल्म की शूटिंग खत्म की है।
मालूम हो कि इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने एक बहुत बड़ी बात कुछ दिन पहले कही थी। आमिर खान ने कहा था कि उन्होंने यशराज बैनर से कहा है कि वह धूम 3 के बाद धूम 4 नहीं बनायें।