6 मार्च 2014
मुंबई|
हाल ही में नृत्य रियलिटी शो 'बूगी वूगी' के सेट पर आए अयुष्मान खुराना और सोनम कपूर को शो के प्रतिभागियों ने अपने करतबों से चौंका दिया। यह एपिसोड बॉलीवुड की राज कपूर और संजीव कुमार जैसी हस्तियों को समर्पित था। एक प्रतिभागी सागर ने 'शोले' के गब्बर का प्रदर्शन किया तो दूसरे प्रतिभागी ने 'मेरा नाम जोकर' के जोकर का अभिनय किया।
एक बयान में कहा गया कि दर्शकों और निर्णायकों जावेद जाफरी, रवि बहल और नवेद जाफरी ने प्रस्तुतियों के काफी प्रशंसा की।
सोनम तो प्रतिभागियों के स्टंटों देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने कहा, "'बूगी वूगी' सभी कार्यक्रमों में सबसे बेहतर है।"
यह एपिसोड रविवार को सोनी इंटरटेनमेंट पर प्रसारित होगा।