23 दिसंबर 2013
मुंबई|
फिल्म निर्देशक अभिषेक शर्मा का कहना है कि 'तेरे बिन लादेन-2' अपने आप में ऐसा सीक्वेल है जिसके पहले भाग की कहानी दूसरे भाग से जुड़ी तो है, लेकिन उसमें निरंतरता नहीं है। शर्मा ने यहां रविवार को फिल्म के लिए रखी प्रेसवार्ता में कहा, "फिल्म की संरचना ऐसी है कि आप इसे पारंपरिक अगली कड़ी नहीं कह सकते। यही वजह है कि हम इसे फिल्म की दूसरी कड़ी नहीं कह रहे हैं। इसे अलग किस्म का उत्पाद कहा जा सकता है और यह अपनी तरह की पहली फिल्म है।"
उन्होंने कहा, "हमने अब तक विश्व में इस तरह की अगली कड़ी नहीं देखी, जिसमें पहली कड़ी दूसरी कड़ी से जुड़ी हो। फिल्म में निश्चित और मजबूत रिश्ता है, लेकिन फिर भी कोई निरंतरता नहीं है।"
फिल्म की दूसरी कड़ी में प्रमुख भूमिका में मनीष पॉल हैं, जबकि ओसामा बिन लादेन की भूमिका प्रद्युमन सिंह ही निभाएंगे।