11 सितम्बर 2013
चेन्नई|
लगातार पांच फिल्मों की असफलता के चलते अभिनेता श्रीकांत का करियर इस समय डांवाडोल है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनकी आने वाली तेलुगू एक्शन फिल्म 'क्षत्रिय' से उनका करियर फिर से संभल जाएगा। श्रीकांत ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि 'क्षत्रिय' मुझे फिर से सफल बनाएगी। मुझे पता है कि मेरी हाल की कुछ फिल्में अच्छी नहीं गईं लेकिन मुझे लगता है कि यह फिल्म मुझे निराश नहीं करेगी। यह बुरा समय है और मुझे यकीन है कि यह भी गुजर जाएगा।"
श्रीकांत का मानना है कि फिल्म की सफलता निर्माता के लिए सबसे ज्यादा महत्व रखती है।
उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में सफलता और असफलता दोनों ही देखी हैं। मेरा मानना है कि जब कोई फिल्म अच्छा काम नहीं करती है तो इसका निर्माता को नुकसान होता है। इसलिए मुझे लगता है कि फिल्म की सफलता निर्माता के लिए बहुत मायने रखती है।"
उदय चंद निर्देशित 'क्षत्रिय' जल्दी सिनेमाघरों मे उतरेगी। फिल्म में कुमकुम, कोटा श्रीनिवास राव, राव रमेश और जयप्रकाश रेड्डी भी नजर आएंगे।