10 Aug, 2013
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का कहना है कि वह मार्केट की डिमांड के अनुसार फिल्मों में काम करते हैं।
अक्षय ने कहा कि आज का दर्शक हर तरह की फिल्में देखना चाहता है। दर्शक एक तरफ उनकी एक्शन प्रधान फिल्में 'राउठी राठौर', 'खिलाड़ी 786' फिल्मों को पसंद करते है वहीं दूसरी ओर 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2', 'खट्टा मीठा' और 'दे दना दन' जैसी कॉमेडी फिल्मों में खालिस कॉमेडी करते देखना चाहते है। यदि इसी तरह की फिल्में चलती है तो मैं क्या कर सकता हूं। दर्शकों के पसंद के अनुरूप हमें फिल्में करनी पड़ती हैं।
अक्षय ने कहा कि मेरा मानना है कि मुझे वैसी फिल्मों में काम करना चाहिए जो मार्केट की डिमांड हो। जो डिमांड में रहता है वही करता हूं यह मेरी पसंद नहीं होती है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की चर्चा करते हुए कहा कि इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाकर बेहद मजा आया। फिल्म में मेरा निभाया शोयेब का किरदार काल्पनिक है और इसका किसी के साथ कोई संबंध नहीं है।
उल्लेखनीय है कि 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दुबारा' वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, इमरान खान और सोनाली बेन्द्रे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी।