17 अक्टूबर 2013
मुंबई|
अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बॉस' के शुरुआती प्रदर्शन से खुश हैं। फिल्म बुधवार को ईद के शुभअवसर पर प्रदर्शित हुई है। अक्षय ने कहा कि उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहा। अक्षय ने गेटी गैलेक्सी थियेटर में यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "आज 'बॉस' के प्रदर्शन का पहला दिन है। सब ठीक चल रहा है। मुझे खुशी है कि फिल्म को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।"
उन्होंने कहा, "मैं दर्शकों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि वे फिल्म को देख भी रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। यही तो एक कलाकार चाहता है।"
निर्देशक एंथनी डीसूजा की फिल्म 'बॉस' देशभर में 3,000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है और हर जगह अच्छी कमाई कर रही है।
फिल्म में अक्षय के अलावा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, रोनित राय, शिव पंडित और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने काम किया है।