4 मार्च 2014
मुंबई|
सुरम्य स्थानों पर शूट की गई फिल्म 'हाईवे' में आलिया के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। आलिया का कहना है कि उन्हें वीरा के रूप में लोगों को प्रभावित करने की उम्मीद थी लेकिन इम्तियाज निर्देशित इस फिल्म ने उन्हें उम्मीद से ज्यादा प्रशंसा दिलाई।
वेलेंटाइन डे पर प्रदर्शित हुई 'हाईवे' ने पहले चार दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
आलिया से बातचीत के कुछ अंश :
प्रश्न : 'हाईवे' के लिए जावेद अख्तर जैसे व्यक्ति ने आपके प्रदर्शन की तुलना 'मदर इंडिया' में नरगिस और 'अर्थ' में शबाना आजमी से की है।
जवाब : मैं बहुत खुश हूं। मैंने 'हाईवे' में वास्तव में बहुत मेहनत की थी। यह कहना झूठ होगा कि मुझे उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह मेरी उम्मीदों से परे है। 'हाईवे' मेरे लिए साधारण अनुभव नहीं है।
सवाल : अपनी दूसरी ही फिल्म से आपने वह सफलता पाई है जो अन्य कलाकार 10 से 15 फिल्मों के बाद पाते हैं।
जवाब : यह सुनने में अच्छा लगता है। लेकिन अभी मुझे लंबा रास्ता तय करना है। इम्तियाज ने मेरे किरदार के लिए बहुत काम किया है।