14 अप्रैल 2014
चेन्नई|
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने नवजात बेटे का नाम अयान रखा है। वह फिलहाल अपनी मारधाड़ से भरपूर तेलुगू फिल्म 'रेस गुर्रम' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। अर्जुन के परिवार के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया, "अर्जुन ने अपने बेटे का नाम अयान रखा है। परिवार जल्द ही बच्चे की तस्वीरें जारी करेगा।"
अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी के आंगन में 4 अप्रैल को बेटे के रूप में अयान की किलकारियां गूंजीं। यह युगल वर्ष 2011 को परिणय सूत्र में बंधा।
फिलहाल अर्जुन फिल्म निर्देशक त्रीविक्रम के निर्देशन में बनने वाली तेलुगू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का शीर्षक फिलहाल तय नहीं हुआ है। त्रीविक्रम इससे पहले उन्हें लेकर 'जुलायी' फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।