11 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसा मिलानो परिवार बढ़ाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं उनके बेटे मिलो के साथ खेलने के लिए उसका कोई भाई या बहन होना चाहिए। मिलानो ने डेविड बुगलियारी से विवाह किया है और 2011 में एक बेटे मिलो की मां बनीं।
वेबसाइट 'पीपुल डॉट काम' के अनुसार मिलानो ने कहा, "मैं एक और बच्चा चाहती हूं, ताकि मिलो के साथ खेलने वाला कोई हो और वे साथ-साथ बड़े हों।"
मिलानो चाहती हैं कि उनके बेटे मिलो को भी भाई या बहन का सुख मिले और उसकी जिंदगी मजे में बीते जैसे खुद उनकी अपने भाई कॉरी के साथ बीती।
उन्होंने कहा, "मेरा भाई कॉरी और मैं एक दूसरे के बेहद करीब हैं। मैं अपने बेटे को अकेले बड़ा होने देने के बारे में सोच भी नहीं सकती।"