24 अगस्त 2013
मुंबई|
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माता राकेश रोशन की गुजारिश पर ऋतिक रोशन अभिनीत 'कृष 3' में अपनी असरदार आवाज दी है। 70 वर्षीय बच्चन ने शनिवार तड़के अपने ब्लॉग पर लिखा, "7 बजे उठा, 'कृष 3' के लिए डब करने पहुंचा..प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता-निर्देशक व ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने अपनी फिल्म के लिए एक आवाज देने को कहा..मैं मान गया और वो हुआ।"
ऋतिक फ्रेंचाइजी वाली तीसरी फिल्म 'कृष 3' में एक सुपरहीरो की भूमिका में हैं। 2003 में 'कोई मिल गया' आई उसके बाद 2006 में 'कृष' आई। अब 4 नवंबर को 'कृष 3' के रिलीज होने की उम्मीद है।
फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनाउत और विवेक ओबरॉय भी हैं।
इसी बीच, बिग बी बेहद लोकप्रिय रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के आगामी सीजन को लांच करने को भी तैयार हैं।