8 नवंबर 2013
मुंबई|
टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) लगभग समापन की ओर है। शो की मेजबानी कर रहे अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि केबीसी के संपन्न होने के बाद वह फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' और फिल्मकार अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाले टीवी धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। इस समय केबीसी के सातवें संस्करण का प्रसारण सोनी टीवी पर चल रहा है। 71 वर्षीय अमिताभ बच्चन इस रिएलिटी शो के तीसरे संस्करण को छोड़कर सभी संस्करणों के मेजबान रहे हैं। तीसरे संस्करण की मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान ने की थी।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट काम पर लिखा है, "केबीसी लगभग संपन्न होने वाला है, अब सिर्फ तीन एपीसोड बचे हैं। इसके समाप्त होने पर हमेशा थोड़ा दुखी हो जाता हूं, क्योंकि यह महीनों आपके दिमाग और शरीर की कसरत कराने वाला शो है। लेकिन इसके बाद फिल्म और टीवी धारावाहिक की बारी होगी।"
उन्होंने लिखा है, "भूतनाथ रिटर्न्स' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उसके साथ टीवी धारावाहिक की शूटिंग मेरी प्राथमिकता होगी।"
केबीसी का अंतिम एपीसोड दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रसारित होगा।