9 अप्रैल 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड गायिका एनास्टेसिया का कहना है कि स्तन कैंसर के इलाज के लिए हुए ऑपरेशन के बाद उन्हें जो दर्द निवारक दवाएं दी गईं, उसके कारण वह डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं। 'आई एम ओटा लव' एलबम की गायिका एनास्टेसिया (45) ने दूसरी दफा स्तन कैंसर का पता चलने के बाद वर्ष 2013 में इलाज कराया। उन्होंने पहली बार वर्ष 2003 में अपना इलाज कराया था।
वेबसाइट 'कान्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, वह ऑपरेशन के बाद पड़े दुष्प्रभावों से दो-चार हुईं।
उन्होंने ब्रिटेन की 'हैलो!' पत्रिका को बताया, "मैंने सिर्फ दर्दनिवारक दवाओं की वजह से तनाव झेला। मैं कभी वे दवाएं नहीं लेना चाहती थी। मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जिन्हें किसी भी तरह की दवाएं खाना पसंद हो, लेकिन मुझे खानी पड़ती थी।"