17 अगस्त 2013
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री एंजोलीना जॉली की चिकित्सक क्रिस्टी फंक ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्तन के ऑपरेशन के बारे में खुलकर बोलने हेतु जॉली की तारीफ की है। 37 वर्षीया जॉली को जब पता चला कि उनके अंदर बीआरसीएआई कैंसर जीन है, जिससे उन्हें स्तन कैंसर होने के 87 प्रतिशत और गर्भाशय कैंसर का 50 प्रतिशत खतरा है, उन्होंने अपने स्तनों को निकलवाने का निर्णय लिया।
जॉली की चिकित्सकी क्रिस्टी ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर इस बात के खुलासे से लोगों को कैंसर के प्रति शिक्षित करने में मदद मिली है।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' ने क्रिस्टी के हवाले से कहा, "जब कोई दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला अपने शरीर का ऐस अंग हटवाती है, जो नारीत्व और कामुकता का प्रतीक हो, तो आप के मुंह से निकल ही पड़ेगा 'वह ऐसा क्यों करेगी?"
उन्होंने कहा, "वह हमेशा से जानती थीं कि उनके परोपकारी स्वभाव के कारण वह यह राज छिपा नहीं पाएंगी।"