22 अगस्त 2013
नई दिल्ली|
अभिनेता अनिल कपूर हाल ही में ट्विटर से जुड़े हैं और उन्होंने अपने पहले टेलीविजन शो '24' की पहली झलकी जारी करने के लिए इसका सहारा लिया। अनिल कपूर की निर्माण कंपनी के बैनर तले बना यह शो अमेरिका के चर्चित टेलीविजन श्रंखला का भारतीय संस्करण है। अनिल (56) ने गुरुवार को अपने आधिकारिक अकाउंट पर इसकी तस्वीर साझा की। शो की शुरुआती झलकी टेलीविजन पर अगस्त में प्रसारित होने की संभावना है।
अनिल ने ट्विटर पर लिखा, "24 की पहली झलकी। इसकी शुरुआती झलकी बेहतरीन लग रही है, आप लोगों को इसे दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।"
शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा। इसमें अनिल आतंकवाद विरोधी इकाई के एजेंट जैक बेऑर की भूमिका में दिखेंगे। अमेरिकी संस्करण में यह किरदार अभिनेता कीफर सुथरलैंड ने किया है।
अभिनय देव निर्देशित इस शो की कहानी रेंसिल डीसिल्वा ने लिखी है। शबाना आजमी, टिस्का चोपड़ा, मंदिरा बेदी इसकी अन्य कलाकार होंगी जबकि अनुपम खेर रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अधिकारी की अतिथि भूमिका में दिख सकते हैं।