18 सितम्बर 2013
मुंबई|
बॉलीवुड में आए दिन फिल्मों के रीमेक बन रहे हैं, लेकिन अपनी अगली फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' के प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्मकार अनिल शर्मा कहते हैं कि उन्हें रीमेक बनाने में कतई यकीन नहीं है। 'गदर-एक प्रेम कथा', 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' और 'अपने' सरीखी फिल्में बनाने वाले अनिल के पास काम करने के लिए तमाम नए विषय उपलब्ध हैं।
एक समूह साक्षात्कार में अनिल ने कहा, "मैं रीमेक में यकीन नहीं रखता हूं। मेरे पास अपने खुद के विषय हैं तो किसी दक्षिण की फिल्म का रीमेक क्यों बनाऊं। मैं यहां स्वयं की फिल्में बनाने के लिए हूं, दूसरों की नकल करने के लिए नहीं हूं।"
शर्मा कहते हैं कि 56 वर्षीय अभिनेता सनी देओल ही बॉलीवुड के असल मर्द हैं।
उन्होंने कहा, "दर्शक इसे लेकर उत्साहित हैं। सनी बॉलीवुड के असल मर्द हैं। हमें टीजर के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यह एक दमदार किरदार है और इसके लिए सनी जैसे दमदार अभिनेता की ही जरूरत थी। हीरो को ताकतवर होना चाहिए, आखिकार हर कोई सनी जैसा होना चाहता है।"
22 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही 'सिंह साब द गेट्र' के जरिए उर्वशी रौतेला फिल्मजगत में कदम रखेंगी।