23 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री एनी हैथवे उस वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाईं जब उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों का परिचय एक चिकित्सक से कराया, जिन्होंने उनके एक मित्र को कैंसर से लड़ने में मदद की थी। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हैथवे ने अपने पति एडम शुल्मैन के साथ केलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित विक्ट्री फंड शैंपेन ब्रंच में शिरकत की।
हैथवे ने बेहद भावुक अंदाज में कहा, "कारलान ने मेरे एक प्रिय मित्र की मदद की। उन्होंने हाल ही मेरे मेरी एक मित्र को कैंसर से लड़ने में मदद की है और मैं उनका उतना आभार प्रकट नहीं कर पाई। करलान, मेरे मित्र के चिकित्सक से बढ़ कर हैं। आप मेरी मित्र और सहयोगी हैं। मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि साथ मिलकर आपने कैंसर को मात दे दी।"