11 सितम्बर 2013
मुंबई|
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अन्नू कपूर अपनी अगली फिल्म 'मुआवजा' की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अमीरों के जीवन पर कटाक्ष करेगी। 'विक्की डोनर' में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले अन्नू 'मुआवजा' में बेचू भाई के किरदार में नजर आएंगे।
अपने किरदार के बारे में बताते हुए अन्नू ने कहा, "बेचु भाई वह लड़का है जो हर मोहल्ले, हर गली, हर गांव या शहर में मिलता है।"
गिरीश जुनेजा निर्देशित 'मुआवजा' के निर्माता जगदीश पी. गुप्ता हैं।
गुप्ता ने बताया, "'मुआवजा' एक दिलचस्प कटाक्ष है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह पड़ोसी गांवों में दिल्ली और एनसीआर का विस्तार करने के लिए कुछ गांव वालों की बेकार जमीन लाखों में बेची जाती है।"
'मुआवजा' इन गांव वालों की जीवनशैली में आए बदलाव, उनकी पहचान की समस्या जैसी चीजों पर कटाक्ष करेगी।
फिल्म में अखिलेंद्र मिश्रा, पंकज बेरी, गोविंद पांडे, दीपक वर्मा, तेजिंदर, कमलेश गिल, मनोज बख्शी भी नजर आएंगे।