6 सितम्बर 2013
नई दिल्ली|
फिलहाल टीवी कार्यक्रम 'छनछन' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुज सचदेवा की भविष्य की परियोजनाओं में भी मुख्य किरदार निभाने की ही इच्छा है। वह कहते हैं कि एक अभिनेता को किस प्रकार की भूमिका पेश की गईं, यह उस अभिनेता या अभिनेत्री के खुद को बाजार में पेश करने के तरीके पर निर्भर करता है।
अनुज ने आईएएनएस को बताया, "मैं मुख्य भूमिका के समानांतर भूमिकाएं नहीं करूंगा। मैं सिर्फ मुख्य भूमिकाएं ही करूंगा। मैं मानता हूं कि विकल्प मिलना मुश्किल होता है। समय के साथ, लोगों को झुकना पड़ता है। वह कैसे काम करते हैं, यह इस पर निर्भर करता है कि उन्होंने खुद को बाजार में किस तरह पेश किया। जब तक समय है, मैं विकल्प बनाता रहूंगा।"
अनुज पंजाबी फिल्म 'हानी' के साथ फिल्मी दुनिया में भी अपना प्रारंभिक प्रयत्न कर रहे हैं।
'सबकी लाडली बेबो' और 'फिर सुबह होगी' जैसे कार्यक्रमों में दिख चुके अनुज ने कहा, "फिल्म मार्च में खत्म हो चुकी है। पूरी फिल्म दो समय-कालों को लेकर है। यह पीछे अधूरी रह जाने वाली एक प्रेमकहानी को लेकर है, और मेरा किरदार बाद में इसे पूरा करने में समर्थ होता है।"