31 अक्टूबर 2013
मुंबई|
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आने वाली फिल्म 'एनएच 10' से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। उन्होंने अब तक 'रब ने बना दी जोड़ी', 'बैंड बाजा बारात' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में काम किया है। अनुष्का 'एनएच 10' की सह-निर्माता होने के साथ फिल्म का मुख्य किरदार भी निभा रही है। फिल्म निर्माण कंपनी 'फैंटम' फिल्म की सह-निर्माता है।
अनुष्का ने एक बयान में कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि करियर की शुरुआत में ही मुझे निर्माता बनने का अवसर मिला है। अपने फिल्मी करियर में निर्माता के रूप में कदम बढ़ाने के लिए 'एनएच 10' से बेहतर फिल्म मुझे नहीं मिलती।"
नवदीप सिंह फिल्म के निर्देशक होंगे। इससे पहले नवदीप बहुप्रशंसित फिल्म 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' बना चुके हैं।
'एनएच 10' एक यात्रा कथा और मारधाड़ वाली रोमांचक फिल्म है। अनुष्का ने हाल ही में 'फैंटम' की फिल्म 'बांबे वेलवेट' की शूटिंग पूरी की है और फिर से उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
'एनएच 10' की शूटिंग दिल्ली और आस पास के इलाकों में की जाएगी। फिल्म का प्रदर्शन अगले साल सितंबर में किया जाएगा।