28 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
गायिका एरियाना ग्रांडे को लगता है कि गायक जस्टिन बीबर को मदद की जरूरत है और हाल ही में किए गए व्यवहार के लिए उन्हें दंडित नहीं किया जाना चाहिए। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 20 वर्षीया ग्रांडे को लगता है कि बीबर की वैश्विक प्रसिद्धि के चलते, वो जिस दबाव में हैं उसे कोई नहीं समझ सकता।
ग्रांडे ने कहा, "वह बहुत अकेले हैं.. मुझे नहीं लगता कि कोई समझता है या किसी ने कभी समझा हो। मैं सोचती हूं कि लोगों को उनके प्रति थोड़ा ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए.. उन्हें मदद की जरूरत है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें दंड की जरूरत है।"
ग्रांडे का मानना है कि 19 वर्षीय बीबर को अपने प्रिय व्यक्ति के साथ अच्छी बातें करने की जरूरत है और उन्हें यकीन है कि अपने आसपास के सहयोग से बीबर ठीक हो जाएंगे।