Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

उत्तेजक नहीं हूं : एरियाना

ariana-grande-pop-singer-08112013
8 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
अमेरिकी पॉप स्टार एरियाना ग्रैंडे कहती हैं कि वह तन दिखाऊ कपड़ों में असहज महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद कभी भी खुद को उत्तेजक गायिका के रूप में पेश करना नहीं रहा।

एरियाना (20) ने सबसे पहले पारिवारिक टीवी शो 'विक्टोरियस' में निकेलोडियोन के किरदार से हॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन अब वह हॉलीवुड में पॉप गायिकी का जाना पहचाना नाम बन गई हैं।

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार एरियाना ने कहा, "मैं खुद को उत्तेजक नहीं मानती और उत्तेजक और तन दिखाऊ कपड़ों में खुद को असहज पाती हूं। मैंने कभी खुद को उत्तेजक गायिका के रूप में स्थापित नहीं करना चाहा।"

उन्होंने कहा, "मैं तन दिखाने में खुद को सहज नहीं पाती हूं। मुझे यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि मैं बड़ी हो गई हूं। मैं नहीं चाहती कि लोग मेरी पसंद और मेरे कपड़ों के बारे में बाते करें। मैं चाहती हूं कि लोगों को मेरे संगीत मेरे गीतों के बारे में पता चले और वे उस पर चर्चा करें।"
More from: samanya
35540

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020