Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

गोवारिकर ने पर्वतारोहण संस्थान के साथ किया करार

11 फरवरी 2014
नई दिल्ली|
फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर छोटे पर्दे पर एक नया कार्यक्रम 'एवरेस्ट' लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के एक पर्वतारोहण संस्थान के साथ करार किया है। गोवारिकर अपने घरेलू बैनर आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के तहत यह कार्यक्रम बना रहे हैं। उन्होंने उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (एनआईएम) के साथ करार किया है, जो कार्यक्रम के मुख्य अभिनेताओं को प्रशिक्षित करेंगे।

गोवारिकर ने रक्षा मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार एवं एनआईएम के प्रचार्य कर्नल अजय कोटियाल के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

गोवारिकर ने एक बयान में कहा, "यह मेरी पहली उत्तराखंड यात्रा है। मैं उत्तरकाशी की खूबसूरती और प्रकृति को देखकर हैरान हूं। कुछ समय पहले यहां इतनी बड़ी प्राकृतिक विपदा आई उसके बावजूद यहां के लोगों की जिजीविषा और सामान्य जीवन की तरफ लौटना दिल को छू जाता है। मैं बहुत खुश हूं, अगले दो महीने मैं यहां शूटिंग करने वाला हूं। इसके बाद मैं नेपाल की तरफ जाऊंगा।"

'एवरेस्ट' गोवारिकर का पहला टीवी कार्यक्रम है। इससे पहले उन्होंने 1987 में टीवी धारावाहिक 'कच्ची धूप' में काम किया था, जिसके निर्देशक अमोल पालेकर थे। और भाग्यश्री उनकी सहकलाकार थीं।
More from: samanya
36232

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020