3 सितम्बर 2013
मुंबई|
गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित टीवी शो 'बुद्ध - द किंग ऑफ किंग्स' के निर्माता बी.के. मोदी का कहना है कि इस शो में समसामयिक घटकों को शामिल किया गया है इसलिए युवा इसे खासतौर पर पसंद करेंगे। मोदी ने सोमवार को यहां शो जारी करने के अवसर पर कहा, "यह शो आज के समय के हिसाब से बनाया गया है और यह युवाओं के बीच अपनी खास जगह बनाएगा।"
उन्होंने कहा, "आज के समय में युवा अपने विश्वासों के मुताबिक अपना जीवन जीना चाहते हैं। शो उनकी इस बात का समर्थन करता है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, यह युवाओं को पसंद आएगा।"
'बुद्ध.' का प्रसारण रविवार सुबह 11 बजे से जीटीवी पर शुरू होगा। धर्मेश के निर्देशन में बने इस शो में निगार जेड. खान, समीर धर्माधिकारी और कबीर बेदी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।