19 मार्च 2013
मुम्बई। निर्देशक संजय गुप्ता का कहना है कि उन्होंने 'शूटआउट एट वडाला' के आइटम गाने 'बबली बदमाश' में अश्लीलता से बचने की कोशिश की है। संजय ने सोमवार को इस गाने के जारी होने के मौके पर कहा, "हमने 'बबली बदमाश' को बहुत कायदे से फिल्माया है और इसे साफ सुथरा रखने की पूरी कोशिश की है।" यह गाना अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया है।
प्रियंका ने इस गाने में 'याराना' फिल्म के अमिताभ से मिलती-जुलती पोशाक पहनी है। इस बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, "यह गाना 'याराना' के गाने से प्रेरित नहीं है, लेकिन प्रियंका की पोशाक जरूर प्रेरित है।"
उन्होंने कहा, "जब मैं स्कूल में था तब 'याराना' आई थी और तब मैं उस गाने में अमिताभ की पोशाक से बहुत प्रभावित हुआ था। मैं भी कुछ वैसा ही करने का इंतजार कर रहा था, जो अब पूरा हुआ।"
'शूटआउट एट वडाला' में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, तुषार कपूर, रोहित रॉय और कंगना रानावत हैं। यह फिल्म एक मई को प्रदर्शित होगी।