6 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्मकार बेन स्टीलर कहते हैं कि रोमांटिक फिल्म 'रिएलिटी बाइट्स' में प्रणय दृश्यों का निर्देशन करना उनके लिए बेहद अजीब था। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, 48 वर्षीय निर्देशक ने विनोना राइडर और एथेन हॉक के साथ यह दृश्य फिल्माया था और उनका मानना था कि दृश्य फिल्माते समय कलाकारों को निर्देश देना बेहद अजीब था।
स्टीलर ने 'एम्पायर' पत्रिका को बताया, "मुझे विनोना राइडर और एथेन हॉक के साथ फिल्म 'रिएलिटी बाइट्स' में एक प्रणय दृश्य का निर्देशन करना पड़ा था। वह बेहद अजीब बात थी। मैं उन दोनों को ही जानता था, पर उन्होंने इस बात का ध्यान रखा और बहुत अच्छे से अपनी भूमिका निभाई।"