24 दिसम्बर 2013
लॉस एंजेलिस|
अभिनेता बेन स्टिलर ने कहा है कि इस उम्र में अकेला होना भयानक होगा। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, अभिनेत्री क्रिस्टीन टेलर से शादी करने वाले स्टिलर, अपनी नई फिल्म 'द सीकेट्र ऑफ वाल्टर मिटी' में वाल्टर मिटी का किरदार निभा रहे हैं। वह कहते हैं कि ऑनलाइन डेटिंग के जरिए रूमानियत की दुनिया सें संपर्क करना, उनके लिए भयानक अनुभव होगा।
ब्रिटिश समाचारपत्र 'मेट्रो' ने स्टिलर के हवाले से कहा, "मेरे लिए उस स्थिति में होना चुनौतीपूर्ण होगा कि मैं 40 साल की उम्र में अकेला हूं और मुझ पर सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करने के उत्तरदायित्व हो। आपको वहां खुद को बाजार में लाना होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन क्या आप वाल्टर की तरह हैं, आप इसमें अच्छे नहीं हैं? इस उम्र में अकेला होना भयानक होगा, आपको अपनी प्रोफाइल को ऊपर लाना होगा। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि खुद को कैसे बेचा जाए और वास्तव में मैं यह चाहता भी नहीं।"