18 दिसम्बर 2013
लॉस एजेंलिस|
रैपर जे जेड को रेस्तरां में शौचालय के बाहर पहरेदारी करते देखा गया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह चाहते थे कि उनकी पत्नी पॉप स्टार बेयोंसे नोअल्स इसका शांति से प्रयोग कर सकें। 44 वर्षीय जे हर किसी को शौचालय के अंदर जाने से रोक रहे थे, लेकिन उनका यह इशारा अन्य लोगों को अच्छा नहीं लगा जो कि बेयोंसे के बाहर आने तक बाहर कतार में खड़े थे।
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "अपने खाने के बीच में ही जे उठे और महिला वेटर से कहा कि जांच करे कि इस समय कोई शौचालय में तो नहीं है।"
सूत्र ने बताया, "जब शौचालय खाली हुआ तो वह वहां गए, बेयोंसे अंदर थी जबकि जे दरवाजे पर पहरेदार बनकर खड़े थे। जब एक युगल अंदर जाने का प्रयास कर रहा था तो जे ने विनम्रता से कहा कि अगर उन्हें बुरा ना लगे तो बेयोंसे के आने तक इंतजार कर लें। कुछ लोग इससे नाराज थे लेकिन जब बेयोंसे बाहर निकलीं तो वह भी शर्मिदा हो गईं।"