26 फरवरी 2013
मुम्बई। फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के टेलीविजन धारावाहिक 'सरस्वतिचंद्र' का प्रसारण सोमवार से 'स्टार प्लस' पर शुरू हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि यह अपनी दो हजार कड़ियां पूरी करेगा। 50 वर्षीय भंसाली ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "मेरी बस एक ही इच्छा है कि हम अच्छा धारावाहिक बनाएं, कलाकारों ने अच्छा काम किया है। यह 2000 कड़ियों तक चलेगा और हो सकता है कि यह सबसे लम्बा और यादगार धारावाहिक बन जाए।"
'सरस्वतिचंद्र' में अभिनेता गौतम रोडे अभिनेत्री जेनिफर विंगेट के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ज्ञात हो कि अब तक भारतीय टेलीविजन के इतिहास में 1,833 कड़ियों के साथ 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' सबसे लम्बा धारावाहिक रहा है। इसका प्रसारण वर्ष 2000 में शुरू हुआ था और इसका समापन 2008 में हुआ था।