Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बिग बॉस में होगी बिकिन गर्ल्स की कैट फाइट !

big boss session 5 women celebraties contestent

20 सितंबर 2011

लगता है इस बार बिगबॉस ने सीज़न 5में हॉट बेब्स पर कुछ ज्यादा पैसे बहाये हैं। जिन नामों की चर्चा मीडिया में हो रही है उन सभी का कपड़ों और विवाद का चोली दामन का साथ रहा है। ये वे हसीनाएं हैं जो पब्लिसिटी हासिल करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं। और जब पब्लिसिटी के साथ पैसे कमाने का भी मौका मिल रहा हो तो आप भी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में इन हसीनाओं के बीच किस  हद तक की कैट फाइट नैशनल टेलिविज़न पर दिखने को मिलेगी।

बिग बॉस में जिन सेलिब्रेटीज़ के आने की चर्चा है उनमें पूनम पांडे,कश्मीरा शाह,राखी सावंत,संभावना सेठ, निहिता विश्वास,मिंक जैसी हॉट बेब्स का नाम शामिल है। ये वे नाम हैं जिन्हें विवादों में बने रहने में मज़ा आता है।

पूनम पांडे: पूनम पांडे को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 से पहले कोई नहीं जानता था। इन्होंने सार्वजनिक तौर पर कह दिया कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो वे स्टेडियम में न्यूड दौड़ेंगी। पूनम अपना वादा पूरा तो नहीं कर पायी लेकिन हाल ही में टि्वटर पर अपना सेमी न्यूड फोटो पोस्ट करके कुछ दिन और सुर्खियों में बने रहने की गैरेंटी ले ली। अब अगर बिग बॉस 5 में पूनम दिखती हैं तो जाहिर है कि वो फिर कुछ ऐसा ही धमाल करने की फिराक में होगी।

कश्मीरा शाह :  कश्मीरा शाह को अब न तो कोई फिल्मों में पूछ रहा है और न ही टेलिविज़न सीरियल्स में। रियैलिटी शोज़ में भी उनका टैलेंट काम नहीं आता है। इसलिए कश्मीरा पुरुषों से मसाज़ करावा रहीं है या फिर जंगल में बिकिनी पहन कर नहा रही हैं।

राखी सावंत : राखी सावंत तो किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। राखी को विवाद या विवाद को राखी थामती है इसका अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल होता है। अभी हाल में बाबा रामदेव पर अपनी अश्लील टिप्पणी करके राखी ने साबित कर ही दिया कि उनसे बड़ा मुंहफट कोई नहीं हो सकता है।

संभावना सेठ : संभावना सेठ कभी राखी की दोस्त हुआ करती थी। मीका किस केस का सहारा लेकर राखी रातों रात सेलिब्रेटी बन गयी। अब संभावना राखी को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करती हैं। यानि जब दोनों साथ होगी तो कैट फाइट भी इनके सामने छोटा दिखेगा।

निहिता विश्वास: निहिता को चार्ल्स शोभराज ने सेलिब्रेटी बना दिया। नेपाल में कैद बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज से जेल में ही शादी करके निहिता विवादों में घिर गईं। निहिता से बहाने चार्ल्स की जिंदगी और उनके रंगीन मिजाज़ नैशनल टेलिविज़न पर खुल्म खुल्ला एयर होगा।

मिंक : मिंक बॉलीवुड की आइटम डांसर हैं। मिंक की परवरिश जर्मनी में हुई है। उन्हें देवानंद की खोज माना जाता है। हाल ही में उनके एक हॉलीवुड प्रॉन फिल्म में काम करने की भी अफवाह उड़ी थी।    

अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर इस हसिनाओं को वकायी में बिग बॉस सिज़न 5 में आने का मौका मिलता है तो एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ये क्या कुछ कर सकती हैं बिग बॉस के घर में।

More from: samanya
25182

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020