Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

प्रधानमंत्री हो लोकपाल के दायरे में : भाजपा

bjp-wants-prime-minister-in-lokpal-ambit-05201131

31 मई 2011

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने के प्रावधान की सामाजिक संगठनों की मांग का मंगलवार को समर्थन किया।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह चाहते हैं कि इस पद को लोकपाल के दायरे में लाया जाए।

स्वराज ने संवाददाताओं से कहा, "अटलजी के समय में उन्होंने स्वयं कहा था कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाया जाए।"

कुछ ऐसी ही बात पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने भी कही। उन्होंने कहा कि जब सम्पर्क किया जाएगा तो भाजपा सरकार को अपने विचार से अवगत कराएगी।

उन्होंने कहा, "वाजपेयी ने स्वयं कहा था कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए। लेकिन जब सरकार सुविचारित तरीके से हम से बात करेगी तब हम अपनी बात रखेंगे।"

उल्लेखनीय है कि सोमवार को नई दिल्ली में हुई लोकपाल मसौदा समिति की बैठक मंत्रियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों के बीच मतभेद के साथ खत्म हुई थी। सरकार के प्रतिनिधियों का कहना था कि प्रधानमंत्री, न्यायपालिका तथा सांसदों को प्रस्तावित लोकपाल के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए।

More from: Khabar
21184

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020