Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

चांदनी को पसंद हैं सकारात्मक और प्यारे किरदार

chandani like possitive and cute character

 24 जनवरी 2013

मुम्बई। नए शुरू हुए टीवी धारावाहिक 'अमिता का अमित' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री चांदनी भागवानानी को खलनायिका वाले किरदार अच्छे नहीं लगते। उन्हें सिर्फ सकारात्मक और प्यारे किरदार करना पसंद है क्योंकि उन्हें लगता है इन किरदारों का दर्शकों पर ज्यदा प्रभाव होता है। चांदनी ने बताया, "मैं सकारात्मक किरदार करना पसंद करती हूं। मुझे लगता है ज्यादातर दर्शक जिनमें अधिकतर महिलाएं होती हैं, उनको सकारात्मक किरदार अच्छे लगते हैं और वे खुद को उनसे जोड़कर देखती हैं।"


धारावाहिक 'अमिता का अमित' से पहले भी चांदनी कैमरे के सामने काम कर चुकी हैं। उन्होंने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू किया था। चांदनी ने 'एक दिन 24 घंटे' और 'एक रिश्ता : बांड ऑफ लव' फिल्मों में भी काम किया था।


चांदनी कहती हैं कि वह टीवी पर आना नहीं चाहती थीं वह फिल्मों में काम कर चुकी हैं। यदि वह वजन कम कर लें तो फिर से फिल्मों में काम करने के बारे में सोच सकती हैं।


 

More from: Entertainment
34424

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020