23 Aug, 2013
शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' थमने का नाम ही नहीं ले रही है। 100 करोड़ और 150 करोड़ के रिकॉर्ड बनाने के बाद अब 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है।
ये फिल्म भारत के अलावा भी कई देशों में रिलीज हुई थी और अब तक सभी देशों से 270 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
शाहरुख खान और
दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने ये नया रिकॉर्ड बनाया है।
फिल्म की सफलता को देखते हुए शाहरुख ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' की पूरी टीम के लिए एक पार्टी का आयोजन किया। इस सक्सेस पार्टी में फिल्म प्रोडक्शन की पूरी टीम मौजूद थी। हालांकि पार्टी में
दीपिका पादुकोण नहीं दिखाई दीं।