5 मार्च 2013
नई दिल्ली। निर्देशक मंजीत सिंह की फिल्म 'चेनु' कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की एल एटेलियर श्रेणी के लिए चुनी गई है। यह विश्वभर से चुनी गईं 15 फिल्मों में शामिल है। मंजीत इसे अपने लिए सम्मान की बात मान रहे ह उन्होंने कहा, '' विश्व के सर्वश्रेष्ठ सह-निर्माण के कार्यक्रम में चुना जाना सम्मान की बात है, जो धन जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी और प्रतिष्ठित निमार्ताओं, विक्रेता एजेंटों और वितरकों को इस मंच तक लाएगी।'' उनकी पहली फिल्म 'मुम्बई चा राजा' थी जिसे 'टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था
उनकी यह फिल्म उत्तर भारत के ग्रामीण इलाके के एक दलित लड़के और उसके नक्सल गतिविधियों में शामिल होने पर आधारित है। मंजीत का मानना है कि एल एटिलियर के नौवें संस्करण में चुने जान से वैश्विक सिनेमा में 'चेनु' को पहचान मिली है।