26 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका चेर कहती हैं कि उनकी संगीत की दुनिया में दोबारा आने की कोई योजना नहीं थी। अपना नया अलबम उन्होंने अपने प्रबंधक की सलाह पर लांच किया है। 67 वर्षीया चेर ने लगभग एक दशक बाद अपना नया अलबम 'क्लोजर टू द ट्रुथ' रिलीज किया है और इसे मिली प्रतिक्रिया से वह खुद अचंभित हैं।
चेर ने वेबसाइट 'दसन डॉट को डॉट यूके' को बताया, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं और रिकॉर्ड बनाऊंगी। मुझे लगा संगीत बनाए हुए मुझे बहुत समय हो गया है। अब बहुत देर हो गई है।"
वह आगे कहती हैं, "लेकि न मेरे प्रबंधक ने कहा कि मुझे और अलबम बनाने चाहिए। मैने गाकर देखा, मैं सच में अच्छा गा रही थी, इसलिए मैंने सोचा कि मैं फिर से गाना शुरू करुं गी और नतीजा आप देख ही रहे हैं।"