Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

चेरिल ने कोएली पर लगाया आरोप

cheril point out finger towards cole as wrong person

15 अक्टूबर 2012  


लंदन। गायिका चेरिल कोल ने अपने संगीत बैंड 'गर्ल्स अलाउड' की साथी गायिका नैडिन कोएली पर आरोप लगाया है कि वह अपना संगीत एलबम जारी करना चाहती थीं जिस वजह से उनका बैंड बिखर गया। वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक अपनी आत्मकथा 'चेरिल : माई स्टोरी' में उन्होंने कहा कि पूरा बैंड साथ आने के लिए कोएली का इंतजार कर रहा था लेकिन कोएली के एलबम जारी करने के खुलासे से सबको पीछे हटना पड़ा।


वैसे 29 वर्षीया गायिका ने कहा कि यह बात सबको तब पता चली कि जब उन्होंने अपने निजी प्रबंधक को संगीत दौरे के लिए जाने वाली बस में भेजा तब सबने यह महसूस किया कि अब सभी को अवकाश लेने की जरूरत है।


'गर्ल्स अलाउड' बैंड ने 2009 में आखिरी बार साथ काम किया था। इन दोनों के अलावा गायिका निकोला राबर्ट, किम्बर्ले वाल्श और सारा हार्डिग इसकी सदस्य हैं। यह बैंड 19 अक्टूबर को वापसी कर रहा है।

More from: samanya
33391

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020