30 अक्टूबर 2013
मुंबई|
बॉलीवुड अदाकारा चित्रांगदा सिंह ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी ने 'मेहरुनिसा' उनके चलते छोड़ी। चित्रांगदा ने कहा, "उस लेख में जरा भी सच्चाई नहीं है।" मंगलवार को फेमिना पत्रिका के ब्राइडल संस्करण के लोकार्पण पर 37 वर्षीया चित्रांगदा ने पत्रकारों को बताया, "मैंने वह लेख देखा और यह हास्यास्पद था। उस सुबह निखिल ने मुझे फोन किया और कहा, 'चित्रांगदा, ऐसा लगता है कि तुम बहुत प्रबंध कर रही हो' और हम बहुत हंसे। ये सब अफवाहें हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं और कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि चीजों को तोड़-मरोड़कर लिखा गया है। लेख में कतई सच्चाई है।"
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि यह फिल्म परियोजना जल्द आगे बढ़ेगी और इसकी घोषणा जल्द होगी।
खबर थी कि 'मेहरुनिसा' में चित्रांगदा के प्रमुख भूमिका करने से आडवाणी इस कदर खफा हुए कि उन्होंने फिल्म का निर्देशन करने से ही इंकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने इस परियोजना को छोड़ने का असल कारण समय का अभाव बताया था।
'मेहरुनिसा' में महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के होने की भी संभावना है।