11 सितम्बर 2013
नई दिल्ली|
अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ के व्यक्तित्व ने फिल्म निर्देशक रॉन हॉवर्ड को इस कदर प्रभावित किया कि उन्होंने हेम्सवर्थ को आने वाली रोमांच फिल्म 'रश' में मुख्य भूमिका में लेने का निश्चय कर लिया। हॉवर्ड शुरुआत में हेम्सवर्थ को फामूर्ला वन रेसर जेम्स हंट की भूमिका में लेने को लेकर उलझन में थे, पर बाद में उन्होंने अपना विचार बदल दिया।
एक बयान के अनुसार हॉवर्ड ने कहा, "हेम्सवर्थ के व्यक्तित्व में कुछ तो बात है। जिस तरह का उनका पहनावा है, शारीरिक भाषा है और जिस तरह से उन्होंने जेम्स के किरदार के लिए ऑडिशन की तैयारी टीवी पर देखे गए जेम्स के एक साक्षात्कार के आधार पर खुद से की थी, वह काबिले तारीफ है।"
फिल्म 'रश' जेम्स हंट और निकी लॉडा के बीच खेल प्रतिस्पर्धा पर आधारित है। अभिनेता डेनियल ब्रुल लॉडा की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 20 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है।