24 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेता क्रिस नोथ 'सेक्स एंड द सिटी' श्रृंखला की तीसरी फिल्म को लेकर सशंकित हैं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' की रपट के मुताबिक, फिल्म में 'मिस्टर. बिग' की भूमिका निभाने वाले और साराह जेसिका पार्कर संग जोड़ी बनाने वाले 59 वर्षीय नोथ को लगता है कि यह महज एक अफवाह है।
नोथ ने 'बैंग शोबिज' को बताया, "मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। मैंने इस बारे में एक भी बात नहीं सुनी।"
उन्होंने कहा, "मैं कल्पना करता हूं। वास्तव में शंका है कि यह फिल्म बनेगी भी या नहीं। कुछ कारणों से यह अफवाह अचानक से ज्यादा पसंद की जाने लगी है। वे हर साल यही बात कहते हैं इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता। संभवत: यह बनेगी।"
'सेक्स एंड द सिटी' श्रृंखला की पहली फिल्म वर्ष 2008 में आई थी, जबकि इसका सीक्वल 2010 में प्रदर्शित हुआ था।