26 अप्रैल 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक क्लाइंट ईस्टवुड उस वक्त एक भवन निर्माता पर भड़क गए, जब उनकी कार भवन निर्माण के लिए ले जाए जा रहे सीमेंट से भरे एक ट्रक के कारण जाम में फंस गई। एक सूत्र ने बताया कि क्लाइंट के घर के पास ही दो नए मकान बन रहे हैं। जब वह अपने बेल-एयर घर के पास पहुंचे तो उनकी कार उस ट्रक के कारण जाम में फंस गई, जिसमें सीमेंट लदा हुआ था।
मकानों के निर्माण के कारण यहां अक्सर यातायात जाम की स्थिति रहती है। क्लाइंट भी जाम में फंस गए। इस बीच उन्हें एक मजदूर ने बताया कि उन्हें तब तक इंतजार करना पड़ेगा, जब तक ट्रक वहां से चला नहीं जाता। यह सुनकर क्लाइंट नाराज हो गए।
वह अपनी गाड़ी से बाहर निकल आए और उस व्यक्ति पर चिल्लाते हुए उन्होंने कहा, "मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता। निर्माण कार्य में नौ महीने से ज्यादा समय हो चुका है, तुम क्या यहां ताजमहल बना रहे हो?"