15 फरवरी 2014
लंदन|
अभिनेता कोलिन फैरेल का मानना है कि प्यार दुनिया के आगे बढ़ने में मदद करती है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 37 वर्षीय फैरेल दावा करते हैं कि हर रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार की जरूरत होती है।
फैरेल ने यहां अपनी फिल्म 'ए न्यूयॉर्क विंटर्स टेल' के प्रीमियम के मौके पर 'बैंग शोबिज' को बताया, "मेरा मानना है कि अगर प्यार नहीं होता तो दुनिया अपने आप ही घातक स्थितियों में धंस जाती..फिर चाहे यह दोस्तों, माता-पिता और उनके बच्चों, प्रेमी-प्रेमिका या किसी के भी बीच का प्यार हो। मैं प्यार की शक्ति में यकीन रखता हूं।"
'टोटल रिकॉल' स्टार जोर देते हैं कि वह रोमांटिक व्यक्ति नहीं हैं।
आपमें सबसे रोमांटिक चीज क्या की? इस सवाल पर फैरेल ने कहा, "मैं नहीं जानता। मैं इन सवालों के लिहाज से बहुत शर्मिला हूं। मैं इस बारे में बात नहीं करने वाला कि कितना रोमांटिक हूं। इस तरीके से यह भी कह सकते हैं कि मैंने अपने जीवन में कभी भी कुछ रोमांटिक नहीं किया।"