13 फरवरी 2013
गाजियाबाद। निर्देशक आनंद कुमार को अपनी फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ को रिलीज कराने के लिए अभी काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। संजय दत्त और अरशद वारसी अभिनीत इस फिल्म का विरोध बढ़ता जा रहा है।
गाजियाबाद में फिल्म की रिलीज को लेकर कई सामाजिक संगठन सड़क पर उतर रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी हुआ। यहां फिल्म की रिलीज पर रोक की माँग की गई।
फिल्म की रिलीज का मामला अदालत भी पहुंच गया है, जहां प्रदर्शन को लेकर अदालत में भी याचिका दायर की गई है, जिस पर 15 फरवरी को फैसला आने की संभावना है।
‘जिला गाजियाबाद’ फिल्म पर रोक लगाने के लिए रस्म सामाजिक व रचनात्मक सहयोग मंच संस्था के साथ कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
संस्था के अध्यक्ष संदीप त्यागी ने कहा कि फिल्म में अपशब्द व अभद्र चित्रों को दिखाया गया है और इससे जिले की छवि पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए।
अब गेंद आनंद कुमार के पाले में मानी जा रही है। लेकिन, सवाल यह भी है क्या इस विवाद को फिल्म को पब्लिसिटी दिलाने की कवायद तो नहीं हो रही ?